हापुड़। पिलखुवा से पबला को जाने वाला मार्ग जर्जर पड़ा है। जिसके लेकर लोगों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अधिकारियों के खिलाफ रोष पनप रहा है। लोगों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से सड़क का जल्द निर्माण कराने की मांग की, शीघ्र निर्माण नहीं कराए जाने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ग्रामीण राजेश, मोहन, विकास, जितेंद्र, सुनील समेत अन्य ने बताया कि इसी मार्ग पर सरकारी अस्पताल के अलावा दिनेश नगर और आसरा कॉलोनी के अलावा कई विद्यायल, मेडिकल कॉलेज और गांव स्थित है। मार्ग पर रोजाना हजारों लोगों को छात्रों को आवागमन होता है। मार्ग जर्जर होने के कारण मरीज अस्पताल जाने से घबराते हैं।
रिक्शा चालक में दो गुना से अधिक किराया वसूलते है। जगह-जगह गहरे गड्ढा होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। हल्की बारिश में ही जलभराव की स्थित उत्पन्न हो जाती है। हमेशा दुर्घटना हो संभावना बनी रहती है। लोग जान जोखिम में डाल कर यहां से गुजरते हैं।
आरोप है कि कई बार पीडब्ल्यूडी एवं तहसील प्रशासन ने सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन, अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। लोगों ने शीघ्र मार्ग का निर्माण नहीं कराए जाने पर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।