हापुड़ में दिल्ली रोड पर चमरी के सामने ट्रैफिक पुलिस द्वारा कट बंद किए जाने से लोगों में रोष है। सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और सीओ से मिलकर कट बंद होने की समस्या से अवगत कराते हुए इसे जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की।
दिल्ली रोड पर बढ़ते हादसे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह खुले कटों को बंद कर रही है। सबसे पहले सबली गेट के सामने कट बंद किया गया। इसके कुछ दिन बाद चमरी मोहल्ले के सामने खुला कट भी बंद कर दिया गया। जिससे चमरी के लोगों के साथ ही अर्जुन नगर के साथ मोदीनगर रोड जाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि चमरी के रास्ते को लोग मोदीनगर रोड व मेरठ रोड के मोहल्लों में जाने के लिए भी उपयोग करते हैं। इसके साथ ही चमरी के आसपास कारखाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान होने के कारण रोजाना सैकड़ों टैक्टर-ट्रॉली, टैंपो, ट्रक आदि भारी वाहनों का आवागमन होता है। कट बंद होने से भारी वाहनों को एसएसवी कॉलेज के सामने से मुड़कर वापस आना पड़ता है, जिससे कॉलेज के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है और छात्रों को भी परेशानी हो रही है। भारी वाहनों को सड़क की दूसरी तरफ जाने के लिए रामलीला मैदान के सामने से निकलना पड़ता है, जहां पुलिसकर्मी नो एंट्री में वाहन प्रवेश करने पर जुर्माना लगा देते हैं। इस कट के बंद होने से हजारो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कट को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।
वहीं, भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने सीओ से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि चमरी में सहकारी समिति भी है, जहां से एक दर्जन गांवो के किसानों को खाद, डीएपी, गेहूं आदि का बीज लेने आना पड़ता है। कट बंद होने से उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर शिकायत करने वालों में सभासद विजय, हरीप्रकाश त्यागी, सरफराज, बिजेंद्र कुमार, फुरकान, मोहम्मद शफीक, जफर, रिजवान अली, धमेंद्र, रोहित, आदेश कुमार, विनोद आदि मौजूद रहे।