हापुड़ जिले के बुजुर्गों के पेंशन का सपना पूरा होगा। 3160 बुजुर्गों को योजना से जोड़ा गया है। दस्तावेज पूरा कराने के साथ ही इनके खातों में आगामी दो सप्ताह के अंदर पेंशन का पैसा पहुंचना शुरू हो जाऐगा। महीनों से इसका इंतजार कर रहे बुजुर्गों को जीविका चलाने में लाभ मिलेगा। जिनके खाते आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं, वो जुड़वा लें।
समाज कल्याण विभाग से वृद्धा पेंशन का लाभ पात्रों को मिलता है। वर्तमान में 12215 बुजुर्गों को लाभांन्वित किया जा रहा है। विभाग में आवेदन पर 3160 नए वृद्धों को योजना से जोड़ा गया है। इन बुजुर्गों को पहली बार योजना से जोड़ा गया है। एक साल में बुजुर्गों को 12 हजार रुपये पेंशन मिलती है। लेकिन पेंशन का पैसा तिमाही खातों में पहुंचता है, हर तीन महीने में तीन हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेगी।
जिन खातों में पेंशन आती हैं, उन खातों को आधार कार्ड से जोड़ा जाना आवश्यक है। विभाग में शिकायत लेकर पहुंचने वाले बुजुर्गों को इसकी सलाह दी जा रही है। साथ ही बहुत से बुजुर्ग ऐसे हैं, जिनके दो या इससे अधिक बैंक खाते हैं। ऐसे में बुजुर्गों को भी पेंशन मिल पाना मुश्किल साबित हो रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार- ने बताया की 3160 बुजुर्गों को योजना से जोड़ा गया है, जिनके खातों में जल्द ही पेंशन आएगी। पुराने पेंशन धारकों को भी पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। जिनके खाते आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं, वो जुड़वा लें।