जनपद हापुड़ में ओटीएस में सिर्फ मार्च 2023 तक के बिलों पर लगा विलंब शुल्क ही माफ होगा। ओटीएस योजना की गाइडलाइन में ही मार्च 2023 तक के बिलों पर विलंब शुल्क में छूट का प्रावधान है। नलकूप किसानों को मार्च से नवंबर तक आठ महीने के बिलों पर विलंब शुल्क देना होगा। किसान समय से रजिस्ट्रेशन कर, बिल जमा करा दें।
बजट में सरकार ने किसानों का बिल शत प्रतिशत खत्म करने की घोषणा की थी। लेकिन इसका कोई शासनादेश नहीं आ सका। ऐसे में किसानों ने भी बिल जमा नहीं किया, अब ओटीएस योजना लागू होने पर बिलों में लगे विलंब शुल्क मे माफी का प्रावधान है। लेकिन किसानों को छूट का यह लाभ मार्च 2023 तक के बिलों पर ही मिल रहा है। गणना के दौरान मूल बिल के अलावा आठ महीने का विलंब शुल्क भी लाया जा रहा है। जिससे किसानों में रोष है।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने कहा कि ओटीएस योजना की गाइडलाइन में ही मार्च 2023 तक के बिलों पर विलंब शुल्क में छूट का प्रावधान है। किसान समय से रजिस्ट्रेशन कर, बिल जमा करा दें।