हापुड़ में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में लोगों की प्यास बुझाने के लिए लगे वाटर कूलर भी खराब पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीर भी ठंडे पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। मजबूरी में बोतल बंद पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
भीषण गर्मी में भी सार्वजनिक स्थानों पर लगे वाटर कूलरों से लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है ।शहर की मुख्य सड़कों से लेकर बस अड्डे और अन्य स्थानों पर लाखों रुपये की लागत से लगे वाटर कूलर अभी भी खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में शहर में आने वाले लोगों को मजबूर होकर पैसे खर्च कर पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है।
सांसद निधि से लगे वाटर कूलरों की भी यही हालत है। जबकि, नगर पालिका और अन्य विभागों को वाटर कूलरों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए थे। जिससे कि गर्मी में राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।
जसरूपनगर से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। यह रास्ता मोदीनगर रोड और मेरठ रोड को जोड़ता है। यहां लगा वाटर कूलर भी खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण राहगीरों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में राहगीरों को परेशान होना पड़ता है। एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि संबंधित विभागों को खराब पड़े वाटर कूलरों को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए जाएंगे।