जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मोर शिकार का मामला सामने आया है। गांव नानपुर में गढ़ वन विभाग टीम को मोर के शिकार की सूचना मिली। शिकार की सूचना मिलते ही पहुंची टीम ने जांच की तो मामला जनपद मेरठ के किठौर क्षेत्र का निकला। जिसके बाद गढ़ टीम वापस लौट आई। जबकि किठौर वन विभाग टीम ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह नानपुर क्षेत्र में मोर को मारने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वन दरोगा अनुज जोशी को जांच के लिए भेजा गया। जहां मामला हापुड़ मेरठ की सीमा गांव शाहजहांपुर का निकला।
जिसके बाद गढ़ टीम बिना किसी कार्यवाही के वापस लौट आई। जिसके बाद गढ़ वन विभाग की टीम ने किठौर पुलिस और वन टीम को सूचना देकर मौके पर बुला लिया।
जिसमें किठौर टीम द्वारा ही आरोपी इनायत और मोहसीन निवासी शाहजहांपुर, किठौर, मेरठ के खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण की पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।