हापुड़। तापमान बढ़ने के साथ ही सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पेट दर्द, दस्त, उल्टी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को सीएचसी और जिला अस्पताल में ऐसे 600 से ज्यादा मरीज आए। बाल रोग विभाग में भी भीड़ रही, 120 से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंचे।
मौसम में बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। दिन में निकल रही तेज धूप की वजह से तापमान बढ़ने से लोग बीमार पड़ रहे है। गर्मी बढ़ने से पेट दर्द और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं।
सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि तेज धूप की वजह से लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है। अधिकतर मरीज पेट दर्द, दस्त, उल्टी के मिल रहे हैं। इस मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लापरवाही खतरनाक हो सकती है। शरीर में पानी की कमी से निर्जलीकरण की समस्या बढ़ रही है।
सीएचसी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों में डायरिया अधिक मिल रहा है। उल्टी, दस्त के कारण शरीर में पानी की कमी भी आ रही है। ऐसे बच्चों को ओआरएस के साथ ही ग्लूकोज भी दी जा रही है। दो फीसदी बच्चों को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ रही है।
सीएचसी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय ने बताया कि अधिक धूप से आंखों में चुभन और पानी जाने की समस्या बन रही है। आंख आना, एलर्जी की समस्या के भी मरीज आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को साफ पानी से आंखें धोने और धूप के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी जा रही है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की गर्मी से बचाव के लिए अस्पताल में सभी सुविधाएं हैं, मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।