हापुड़ जिले के 123 आरोग्य मंदिरों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अब टेली परामर्श के जरिए उपचार मिलेगा। इसमें सीएचओ एप के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ जुड़ सकेंगे और मरीजों को अच्छा परामर्श मिल सकेगा। साथ ही 12 से अधिक जांच की भी सुविधा मिलेगी। इस व्यवस्था से मरीजों को गांवों के अंदर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
जिले में 181 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिनमें 123 को आरोग्य मेलों में तब्दील किया गया है। जिन पर एक-एक कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) नियुक्त है। इन केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की पोस्ट नहीं है। ऐसे में बहुत से मरीज गंभीर बीमारियां लेकर पहुंचते हैं, जिन्हें परामर्श देने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का होना जरूरी होता है।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, इसके लिए विभाग ने एक एप इजाद किया है। इसके जरिए इस तरह की स्थिति में सीएचओ जिला अस्पताल या सीएचसी पर नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सक से टेली परामर्श ले सकता है। मरीज की भी एप के जरिए ही बात कराई जा सकती है।