जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडे में चालू रहे। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को संडे के दिन चालू रखने का निर्णय लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को संडे के दिन चालू रखने का निर्णय लिया था। जिसे ध्यान में रखते हुए सीएचसी में ओपीडी चालू रखी गई।
सीएचसी हापुड़ में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ रमेश अरोड़ा ने मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया।
पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत आदि मौजूद रहे। संडे के दिन अस्पताल में 261 मरीजों को उपचार मिला।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने नगर पालिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत समेत अन्य पदाधिकारी रहे।