हापुड़ जिले में आईफ्लू से स्वस्थ हो चुके मरीज फिर इसकी चपेट में आ रहे हैं। दूसरी बार संक्रमित होने वालों को सिर दर्द और बुखार की समस्या भी हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। ओपीडी में रोजाना दोबारा संक्रमित होने वाले 15 फीसदी से अधिक मरीज पहुंच रहे है।
शुक्रवार को जिला अस्पताल और सीएचसी में 342 नेत्र रोगी पहुंचे। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल आनंद ने बताया कि मरीज की आंख के सफेद हिस्से में संक्रमण होता है, जो जल्द ठीक हो सकता है। लेकिन 30 फीसदी मरीजों में यह पुतली को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में गंभीर मरीजों की आंखों की रोशनी प्रभावित हो सकती है।
यह बीमारी देखने से नहीं, बल्कि संक्रमित जगह को छूने या मरीज के संपर्क में आने से होती है। ऐसे में बचाव को लेकर विशेष ध्यान रखना चाहिए। इन दिनों दूसरी बार संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
बारिश और गर्मी की इस लुकाछिपी के बीच बीमारियां बढ़ रही है। बढ़ती गर्मी भी इसका कारण है। बरसात के साथ ही विभिन्न तरह के संक्रमण लोगों को परेशान कर रहा है। अब आई फ्लू के साथ त्वचा रोग भी लोगों को जकड़ रहा है। आंखों में जलन, लाल होना, खुजली तथा आंखो से गंदगी निकलना जैसे लक्षण सामने आ हरे है।