जनपद हापुड़ में कोठी गेट स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। जिस कारण यहां आने वाले मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।
राजकीय महिला चिकित्सालय कोठी गेट हापुड़ में रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिला मरीज उपचार के लिए आती हैं, लेकिन अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
हालत यह है कि अस्पताल में शौचालय टूटे पड़े हैं। जच्चा बच्चा वार्ड में बेड पर चादर तक नहीं बिछी हुई हैं। परिसर में गंदगी फैली हुई हैं। अस्पताल के पूरे वार्ड नहीं खोले जा रहे हैं। गंदगी के कारण मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
अस्पताल प्रभारी का कहना है कि अस्पताल में शौचालय टूटे होने के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। अस्पताल में अन्य व्यवस्थाएं भी सुधारी जा रही हैं।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागीने बताया हैं कि अस्पताल की व्यवस्था बेहतर करने के लिए शासन से बजट मांगा गया है। बजट आने पर जो खामियां होंगी उन्हें दूर कराया जायेगा। मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।