हापुड़ में गर्मी के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सीएचसी और जिला अस्पताल में शुक्रवार को 366 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। बच्चों की संख्या अधिक रही। इसके अलावा त्वचा रोगी, पेट संक्रमण और नजला खांसी वाले मरीजों की संख्या भी अधिक रही।
बदलते मौसम के साथ बीमारियों और सक्रमंण का बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है। गले में इंफेक्शन, दर्द, सूजन और खराश की समस्या मौसम बदलने, प्रदूषित हवा, ज्यादा ठंढी या गरम चीजें खाने पीने, गलत खान पान अपनाने या किसी बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने होती है। फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि तापमान बढ़ने के साथ ही धूल भरी हवाएं मरीजों को परेशानी कर रही हैं। एलर्जिक समस्याएं इस मौसम में बढ़ रही हैं। गले का संक्रमण और नजला, खांसी इसी का परिणाम हैं। लापरवाही बरतने वाले मरीजों को बुखार भी हो रहा है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों में बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। इसके अलावा बच्चों में उल्टी-दस्त के केस ज्यादा हैं। तेज धूप और गर्म हवाओं से बच्चे और बड़े सभी बीमार हो रहे हैं। इसलिए तेज धूप से बचाव करना जरूरी है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि ज्यादातर मरीज वायरल बुखार, नजला, जुकाम के आ रहे हैं। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। सभी मरीजों की जांच कर उपचार दिया जा रहा है।