हापुड़ में भीषण गर्मी और उमस में बेचैनी, रक्तचाप और उल्टी दस्त के मरीज बढ़ गए हैं। खास तौर पर हृदय संबंधी मरीजों को अधिक समस्या है। डायरिया, वायरल बुखार और त्वचा रोग भी मरीजों को परेशान कर रहे हैं।
उमस भरी गर्मी की मार से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। गर्मी से लोगों का रक्तचाप बढ़ रहा है, इससे घबराहट, बेचैनी की परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल के सीएमएस व फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि गर्मी के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ रहा है। उल्टी-दस्त व घबराहट की समस्या ज्यादा है। जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। ओपीडी से लेकर वार्ड में मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों में डायरिया, पेट संक्रमण की समस्या सबसे अधिक आ रही है। गले में संक्रमण के साथ वायरल बुखार भी काफी बच्चों में मिल रहा है। नवजात बच्चों में पीलिया की समस्या अधिक आ रही है। ऐसे में चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दे रहे है।