हापुड़। बदलते मौसम में गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। जिसके चलते नजला और जुकाम के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में बदलते मौसम में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यहां दिन निकलते ही पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की कतारें लग गई। पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें, फिर ओपीडी में मरीजों की भीड़ दिखाई दी। ओपीडी में परामर्श के बाद मरीज दवाई काउंटर पर पहुंचे।
यहां भी भीड़ का सामना करना पड़ा। मरीजों को घंटों कतार में लेकर दवाईयां मिलीं। दवाईयों के काउंटर पर मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे। काउंटर पर मरीजों की भीड़ रही।
सभी मरीजों को कतार में लगकर उपचार मिला। बदलते मौसम में अस्पताल में नजला, जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। रोजाना 80 से अधिक मरीज नजला, जुकाम के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि बदलते मौसम में नजला जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। ठंड में मरीज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ओपीडी में विभिन्न बीमारियों के 972 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी मरीजों को उपचार दिया जा रहा है।