जनपद हापुड़ में मौसम में नमी से बुखार और जोड़ों के दर्द के मरीज बढ़ रहे हैं। सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 200 से ज्यादा मरीज आते हैं लेकिन, विशेषज्ञ चिकित्सक के नहीं होने से उन्हें ऐसे ही उपचार लेकर लौटना पड़ रहा है। जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज भी बढ़े हैं।
सीएचसी की ओपीडी में करीब 130 मरीज आए। चिकित्सक का कहना है कि बदलते मौसम में मांसपेशियां जकड़ जाती हैं जिसके कारण कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द, कंधे के दर्द की समस्या बढ़ जाती है। इस बदलते मौसम में जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की भी भरमार है।
मानसून का सीजन हर व्यक्ति के लिए अलग अनुभव लेकर आता है। किसी को यह मौसम बहुत सुहाना लगता है। कुछ लोग इन दिनों गर्मा-गर्म पकोड़े और चाय की चुस्कियों का खूब मजा लेते हैं। यहां-वहां ट्रैवल करना एंज्वॉय करते हैं। लेकिन, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह मौसम परेशानियां अपने साथ लेकर आता है। जैसे, जिन लोगों को जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है, वे अक्सर इस मौसम में परेशान रहते हैं। ऐसा खासकर बड़ी उम्र के लोगों के साथ होता है या जिनकी हड्डियां कमजोर हैं, उन्हें इस तरह की समस्या बनी रहती है।
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि इस मौसम में बीपी वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, ऐसे मरीज नमक कम मात्रा में लें। उन्होंने कहा कि खान पान में विशेष सावधानी बरती जाए।