हापुड़। मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों हर दूसरा मरीज खांसी-जुकाम की चपेट में है, लेकिन जिले के सरकारी अस्पतालों में पिछले 20 दिनों से कफ सिरप का स्टॉक खत्म है। इसके कारण मरीजों को मजबूरी में अस्पताल से बाहर निजी मेडिकल स्टोर से सिरप खरीदना पड़ रहा है। जबकि, सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 100-120 मरीज तक खांसी-जुकाम से पहुंच रहे है।
जिला अस्पताल और सीएचसी की ओपीडी में रोजाना करीब दो हजार मरीज पहुंचते हैं, इसमें खांसी-जुकाम के करीब 120 मरीज होते हैं। इन दिनों में मरीजों को खांसी और जुकाम की दिक्कत कई दिनों तक परेशान कर रही है। वर्तमान में कफ सिरप की आपूर्ति न होने के कारण अस्पतालों में समस्या पैदा हो गई है।
अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों को बताया कि सिरप का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला गया हुआ है। इस कारण वेयर हाउस से सिरप की आपूर्ति नहीं हो रही है। जबकि, उनके द्वारा लगातार सिरप की मांग की जा रही है। वहीं पिछले 20 दिन से मरीज खांसी की दवा के लिए परेशान हो रहे हैं।
सीएचसी पर कफ सिरप न मिलने से मरीज परेशान हैं। मरीजों को मेडिकल स्टोर से कफ सिरप खरीदना पड़ रहा है। इस व्यवस्था से मरीजों में रोष भी दिखाई दे रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब वर्ग की मरीजों को हो रही है।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी- ने बताया की ड्रग हाउस में कफ सीरप मौजूद है। नमूना जांच के लिए गया है तो रिपोर्ट जल्द मंगवाकर अस्पतालों में आपूर्ति करा दी जाएगी। मरीजों को परेशान नहीं होने देंगे।