हापुड़ जिले में मौसम बदलने के साथ लोगों को वायरल हो रहा है। अब सर्दी- जुकाम ने भी अपना स्वरूप बदल लिया है। पांच से सात दिन में सही होने वाला जुकाम अब 15 से भी अधिक दिन ले रहा है। इस वायरस से जूझ रहे प्रतिदिन 400 से 500 से अधिक मरीज जिला अस्पताल और सीएचसी में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि खांसी-जुकाम हर बदलते मौसम के साथ आने वाली समस्या है। मौसम बदलने पर सर्दी, खांसी, जुकाम आदि की समस्या होना एक आम बात है। ऐसे में खांसी-जुकाम ने लोगो को परेशान करना शरू कर दिया है। हालांकि आम तौर पर सर्दी-जुकाम पांच से सात दिनों में सही हो जाता है, लेकिन अब जुकाम सही होने में 15 दिनों से भी अधिक समय ले रहा है।
मरीज जुकाम के कारण परेशान हैं, क्योंकि इससे उन्हें दिक्कत हो रही है। बच्चों को भी सांस लेने में दिक्कत आ रही है। वहीं अधिक समय जुकाम रहने के कारण कान में भी संक्रमण हो रहा है और उन्हें कम सुनाई दे रहा है। इन दिनों चल रही बीमारियों के प्रमुख कारण फ्लू, एलर्जी, साइनस संक्रमण एवं निमोनिया हैं। इन सभी में लक्षण जुकाम के लक्षणों से मिलते जुलते होते हैं।