हापुड़ के नागरिकों को पासपोर्ट सेवाएं अब उनके शहर में ही मिलेंगी। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के सहयोग से सोमवार को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) परिसर में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ किया गया। पहले ही दिन करीब 30 लोगों ने पासपोर्ट सेवाओं का लाभ उठाया।
✂️ शुभारंभ समारोह
कैंप का उद्घाटन एचपीडीए उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ और क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जिले के नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन, नवीनीकरण और अन्य सेवाएं नजदीक में ही उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें मेरठ या अन्य शहरों के पासपोर्ट कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
“पासपोर्ट सेवाओं को स्थानीय स्तर पर सुलभ बनाकर आम नागरिकों को राहत पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है।”
— डॉ. नितिन गौड़, उपाध्यक्ष, एचपीडीए
![]()
🗓️ कैंप की तिथि और स्थान
- स्थान: एचपीडीए कार्यालय परिसर, हापुड़
- पहला चरण: 6 अगस्त 2025 तक
- दूसरा चरण: 11 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक
- समय: पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक
संचालन: सीनियर कंसल्टेंट तेजेंद्र द्वारा किया जा रहा है।
📌 पासपोर्ट कैंप में मिलने वाली सेवाएं
- पासपोर्ट आवेदन और नवीकरण
- नाम, पता, जन्मतिथि आदि में संशोधन
- फॉर्म भरने और दस्तावेज सत्यापन में सहायता
- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रक्रिया का मार्गदर्शन