हापुड़। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
इन दिनों ट्रेनों में अधिक भीड़ के चलते यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। रिजर्वेशन में भी लंबे वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों के राहत लिए रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेनों का संचालन कर रहा है। मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14207 पदमावत एक्सप्रेस में 22 से 27 मार्च और दिल्ली से मां केाला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन जाने वाली 14208 पदमावत एक्सप्रेस में 25 मार्च से 30 मार्च तक एक एक स्लोपर कोच लगाकर संचालन होगा।
वहीं अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली 14205 अयोध्या एक्सप्रेस में 24 मार्च से 29 मार्च और दिल्ली से चलकर अयोध्या फैट को जाने वाली 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में 23 मार्च से 28 मार्च तक एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। वहीं अयोध्या एक्सप्रेस में 28 मार्च को एसी तृतीय श्रेणी में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।