हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर बंदरों के झुंड ने सोमवार तड़के जमकर उत्पात मचाया। सीढ़ियों से लेकर फुटओवर ब्रिज पर आक्रोशित बंदर लोगों को काटने दौड़ते रहे। इस बीच प्लेटफार्म नंबर पांच पर नौचंदी एक्सप्रेस आने के दौरान बंदरों ने यात्रियों को दौड़ाया दिया। नौचंदी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए आ रहे यात्रियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। इन दिनों स्टेशन का जीर्णोद्धार चल रहा है। स्टेशन के टीन शेड और फुटओवर ब्रिज पर बंदरों का झुंड हर समय उत्पात मचाता रहता है। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है। झुंड में बंदर पूरे स्टेशन के टीन शेड और फुटओवर ब्रिज पर अपना कब्जा जमाए हैं। सामान के साथ आने-जाने वाले यात्रियों पर हमला कर रहे हैं वहीं लोगों में भय भी बना रहता है।
सोमवार सुबह साढ़े छह बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर यात्री नौचंदी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए खड़े थे। इसी बीच बंदरों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। यात्रियों को भी बंदर काटने के लिए दौड़ने लगे। किसी तरह यात्रियों ने अपनी जान बचाई। खाने-पीने की सामग्री लेकर आए कई लोगों से भी बंदरों ने थैले झपट लिए।
गढ़ रोड सीएचसी में सोमवार को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए 140 से अधिक लोग आए। जिनमें करीब 90 बंदर काटे वाले थे। शहरी क्षेत्र से ही अधिकांश घायल वैक्सीन लगवाने आए।
ईओमनोज कुमार- ने बताया की बंदर पकड़वाने के लिए कई बार टेंडर निकाला जा चुका है। लेकिन किसी भी फर्म ने टेंडर लेने के लिए निविदा नहीं डाली है। नगर क्षेत्र में बंदरों को पकड़वाने के लिए फिर से टेंडर निकाले जाएंगे।