हापुड़ में ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। जो सप्ताह में तीन दिन गोरखपुर जाएगी। 31 अगस्त तक ट्रेन 32 फेरे लगाकर यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी। जिससे रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 04494 प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार को संचलित होगी। जो दिल्ली से चलकर सुबह 6.58 बजे पिलखुवा व सुबह 7.11 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन को दो मिनट का ठहराव दिया गया है, इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी।इसका संचालन 31 अगस्त तक किया जाएगा।
वहीं गोरखपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 04493 प्रत्येक रविवार, मंगलवार व बृहस्पतिवार को चलेगा। दोपहर 2.28 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन व 2.44 बजे पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को दो मिनट का ठहराव मिलेगा। इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इस दिशा में ट्रेन का संचालन एक सितंबर तक होगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन संचालन का निर्णय लिया गया है। स्पेशल ट्रेन के संचालन से रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।