हापुड़ में गर्मी का प्रचंड रूप लोगों को बेहाल कर रहा है, इससे लोग घरों से निकलने में कतरा रहे है। इसका प्रभाव रोडवेज बसों पर भी देखने को मिल रहा है। गर्मी बढ़ने से बसों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है, जिससे डिपो की आय भी प्रभावित हो रही है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर, बरेली, मुरादाबाद सहित विभिन्न मार्गों पर 124 बसों का संचालन होता है। गर्मी जिस कदर अपना प्रकोप दिखा रही है, उससे सभी की हालत खराब हो रही है, खासतौर पर बच्चों को गर्मी में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के तेवर तल्ख होने से यात्रा करने से भी कतरा रहे हैं। भीषण गर्मी में बच्चों के साथ बसों में सफर करने का मतलब मुश्किलों से कम नहीं है। जिस कारण डिपो की आय पर प्रभाव पड़ रहा है।
एआरएम रणजीत सिंह का कहना है कि गर्मी के कारण यात्रियों की संख्या घटी है, वहीं कुछ बसें चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण डिपो की आय पर प्रभाव पड़ा है। जल्द ही आय में सुधार होगा।