जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के नेशनल हाईवे पर डग्गामार बसों के संचालन पर रोक लगाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल है। महिला समेत 12 यात्रियों को रात में नेशनल हाईवे पर गंगनहर के पास उतार दिया। बसों के संचालन की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
मुरादाबाद निवासी संकल्प वर्मा ने बताया कि वह दिल्ली से मुरादाबाद के लिए एक निजी बस में बैठा था। इस बीच उनके साथ महिला समेत कुछ छात्राएं भी थीं। जो मुरादाबाद में अपने घर के लिए जाने के लिए बस में सवार थीं।
पीड़ित यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बस गढ़ क्षेत्र में बदरखा के मध्य गंग नहर के पास पहुंची तो डग्गामार बस चालक ने बस में खराबी आने का बहाना बनाकर बस को रोक दिया और यात्रियों को उतरने के लिए कहा।
इसके बाद बस में बैठे करीब 12 यात्री उतर गए। इतने में ही बस चालक और परिचालक बस को वहां से स्टार्ट कर यात्रियों ने ठिठुरती में आधा घंटे हाईवे पर अंधेरे के बीच बस का इंतजार किया।
इसके बाद दिल्ली की तरफ से आने वाली बस को रोका और उसमें सवार होकर गए। इससे पहले भी डग्गामार बस चालकों की मनमानी सामने आ चुकी हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने में दिलचस्पी नहीं लेता है। डग्गामार बस चालक कहीं की जगह बताकर कहीं और बीच रास्ते में छोड़ देते हैं, जिससे यात्रियों के साथ धोखाधड़ी होती है।
एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि इस तरह के वाहनों को पकड़ने के लिए हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जो भी इस तरह की हरकत करते पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।