जनपद हापुड़ पिलखुवा के एनएच-9 की स्ट्रीट लाइटें शिवरात्रि के पहले से खराब हैं। आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी अब तक खराब लाइटों को दुरूस्त नहीं कराया गया है।
हाइवे पर अंधेरा छा जाने के कारण जहां लूटपाट का खतरा बनरा रहता है, वहीं चालकों को आवारा पशु और जानवर से वाहन टकराने का डर लगा रहता है। मजे की बात तो यह है कि जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने हैं।
लोगों ने जल्द खराब लाइटों को बदलवाने की मांग की है। पिलखुवा डूहरी पेट्रोल पंप से लेकर निजामपुर तक हाईवे और उसकी सर्विस रोड पर लगी एक दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब और गायब हैं।
एनएचएआई, परियोजना निदेशक- अरविंद कुमार ने बताया कि हाईवे की स्ट्रीट लाइटें फिर से खराब होने का मामला संज्ञान में नहीं है। डासना से निजामपुर बाइपास तक की मेंटीनेंस एवं कार्यदायी संस्था एप्को चेतक के अधिकारियों के वार्ता कर खराब स्ट्रीट लाइटों को जल्द सही कराया जाएगा।