जनपद हापुड़ में मौसम बिगड़ने के कारण बृहस्पतिवार को लोहित एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। जिसके विरोध में यात्रियों ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। रेलवे के अधिकारियों व जीआरपी पुलिस ने यात्रियों को समझाकर शांत किया और दूसरी ट्रेन से यात्रियों को दिल्ली के लिए रवाना किया।
बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गुवाहटी से चलकर जम्मू को जाने वाले लोहित एक्सप्रेस हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। थोड़ी देर खड़ी रहने के बाद भी जब ट्रेन आगे नहीं बढी तो यात्रियों को पता चला की ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है, जिसके कारण सभी यात्रियों को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ही उतरना पड़ेगा।
जानकारी मिलते ही यात्री भड़क उठे। थोड़ी देर बाद यात्रियों का सब्र टूट गया और स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी की ट्रेन टिकट के पैसे रिफंड कराने को लेकर खूब बहस हुई।
यात्रियों का कहना था कि उन्होंने जम्मू जाने के लिए परिजनों के साथ सीट आरक्षित कराई, लेकिन अचानक से बीच में ट्रेन को निरस्त करने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परिजनों के साथ इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
यात्रियों ने बताया कि पहले ट्रेन को मुरादाबाद में निरस्त करने की बात चल रही थी, लेकिन वहां पर यात्रियों द्वारा हंगामा किए जाने पर ट्रेन को दिल्ली तक भेजे जाने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद करीब आठ घंटे में ट्रेन मुरादाबाद से हापुड़ पहुंची और अब यहां भी ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। करीब तीन घंटे बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना कर दिया गया।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि रात्रि में ही ट्रेन को मुरादाबाद में रद्द कर दिया गया था। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खड़ी करने के लिए भेजा गया था, यात्रियों के हंगामे के बाद ट्रेन को गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया गया।