जनपद हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर आए दिन शटल पैसेंजर ट्रेन को काफी देर तक रोक दिया जाता है। जिसकी दैनिक यात्रियों द्वारा कई बार शिकायत भी की गई है। बुधवार को फिर से ट्रेन को एक घंटे के लिए आउटर पर ही रोक दिया गया है।
यात्रियों के अनुसार बुलंदशहर से दिल्ली तक जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन बुधवार को रेलवे स्टेशन पर निर्धारित समय पर पहुंची थी। इसके बावजूद रेलवे अधिकारियों ने काशी विश्वनाथ, सत्याग्रह ट्रेनों को शटल से आगे निकाल दिया। इससे नाराज दैनिक यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
उन्होंने ट्वीट कर रेलवे बोर्ड, डीआरएम, रेल मंत्री, पीएमओ को टैग कर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही दैनिक यात्री राहुल त्यागी, विपिन, राजीव, टिकेंद्र कुमार ने स्टेशन मास्टर के शिकायती रजिस्टर में भी इसकी शिकायत दर्ज की।
यात्रियों का कहना है कि आए दिन शटल को बीच रास्ते में रोककर स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निकाला जाता है। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि यात्रियों की परेशानी को दर्ज कर लिया गया है। शिकायत को उच्चाधिकारियों से अवगत कराया जाएगा। यात्रियों को परेशानी न हो इस संबंध में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।