हापुड़। रेलवे की लेटलतीफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस और प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रविवार को घंटों की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रविवार को नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट, जबकि पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। इसके अलावा, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे और बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट की देरी से आई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कई रेलखंडों पर पटरी मरम्मत कार्य चल रहा है, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि जल्द ही संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ट्रेनों की बार-बार हो रही देरी से यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है। कई यात्रियों ने कहा कि उन्हें अपने गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है और ट्रेन के सटीक समय की जानकारी न मिलने से उनकी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।