जनपद हापुड़ में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए रोडवेज बसों का संचालन रोडवेज बस अड्डे से हो रहा है, लेकिन बस अड्डे तक यात्री नहीं पहुंच रहे है। जिसका असर रोडवेज की आय पर पड़ रहा है।
दिल्ली रोड से संचलित होने वाली दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए रोडवेज बसों का संचालन रोडवेज बस अड्डे से किया जा रहा है। लेकिन बस अड्डे तक इस मार्ग पर चलने वाले यात्री नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में अधिकांश यात्री डग्गामार वाहनों का सहारा ले रहे हैं और रोडवेज बसों की आय भी प्रभावित हो रही है।
यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह का कहना है कि जाम की समस्या को देखते हुए दिल्ली रोड पर बसों का स्टॉट बंद कराया गया है। इस संबंध में रोडवेज अधिकारियों के साथ चर्चा भी की जा रही है।