जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के नगर में राज्य सभा सांसद कांता कर्दम की 30 लाख की निधि और नगर पालिका के माध्यम से वाटर कूलर लगाए गए थे, जो अब बंद पड़े हुए हैं।
राहगीरों समेत दुकानदारों को सार्वजनिक स्थलों पर लगे वाटर कूलर का लाभ नहीं मिलपा रहा है। पानी के लिए तरस रहे राहगीरों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
पालिका और राज्यसभा सांसद निधि से लगवाए गए वाटर कूलर पिछले साल गर्मियों में भी भगवान भरोसे ही चले थे, क्योंकि कई वाटर कूलर में करंट उतर रहा था तो कई में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पाई थी। वहीं अब मार्च में गर्मी का पारा चढ़ने लगा है। लेकिन लोगों को वाटर कूलर का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिसके कारण दुकान, ठेला पटरी समेत वहां से आने-जाने वाले राहगीरों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इन स्थानों पर लगे वाटर कूलर बंद पड़े नगर में रोडवेज बस स्टैंड, आंबेडकर पार्क, कचहरी के पास, ब्रजघाट श्मशान घाट के पास, नक्का कुआं मंदिर, ब्लॉक के सामने समेत अन्य स्थानों पर लगे पालिका के वाटर कूलर बंद हैं।
पालिका द्वारा नहीं कराई गई सफाई वाटर कूलर चालू होने का समय आ गया है। लेकिन अभी तक पालिका के अधिकारी कर्मचारी चेन की नींद सो रहे हैं। नगरवासी प्रशांत कुमार और सुमित ने बताया कि पालिका द्वारा लगाए गए वाटर, कूलरों की हालत खराब है, कई वाटर कूलरों से पानी की टंकी गायब तो कई की सफाई तक भी नहीं हुई है।
एसडीएम विवेक यादव- ने बताया की पालिका के जलकल विभाग को निर्देशित कर वाटर कूलरों की सफाई कर उन्हें चालू कराया जाएगा, जिससे पानी के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।