हापुड़। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन करने के लिए रामभक्तों को अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में सीट न मिलने से दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अयोध्या एक्सप्रेस और आस्था स्पेशल ट्रेन में वेंटिंग लिस्ट 70 के पार पहुंच गई है।
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आगरा के लोग दर्शन के लिए उतावले हो रहे हैं। जनवरी में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से ही रामभक्त अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही लगातार दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ बढ़ती जा रही है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने के लिए रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन भ शुरू किया। लेकिन इन दिनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। रेल यात्रियों को लंबी-लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में इस सप्ताह के अंत तक 80 से अधिक सीटों पर वेटिंग हैं, जबकि एसी थर्ड कोच में भी 40 सीटों पर वेटिंग के चलते सीट नहीं मिल पा रही है। आस्था स्पेशल ट्रेन का भी कुछ ऐसा ही हाल है। प्रत्येक रविवार को जाने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच में भी 40 से अधिक सीटों पर वेटिंग है। अयोध्या जाने वाले रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिसके कारण ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।