हापुड़ जिले में यात्रियों के लिए रोडवेज बसें आवागमन का सबसे बड़ा जरिया हैं। ऐसे रोडवेज बसों की कमी दूर नहीं हो ही है। रूट पर बसें कम चलने के कारण यात्री जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों में सफर कर रहे हैं। बकरीद मानकर लोग अपने काम पर लौट रहे हैं। ऐसे में बसों की किल्लत से यात्री परेशान हैं। बुधवार को भीषण गर्मी में यात्री घंटों तक बसों के इंतजार में बैठे रहे।
बुधवार को मेरठ रोड तिराहा स्थित बस स्टैंड पर यात्री गाजियाबाद की बस आने का इंतजार कर रहे थे। भीषण गर्मी में यात्री काफी देर तक खड़े रहे। यात्रियों का कहना है कि चुनाव के बाद भी स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली-गढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए बसों की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। ऐसे में परिवहन विभाग को इन रूटों पर बसों की सही व्यवस्था करनी चाहिए।
उधर, ईद मनाकर वापस काम पर लौटने वालों को भी दिक्कत हो रही है। बुधवार को ऐसे काफी लोग रहे। इसको लेकर तमाम यात्री सड़कों पर बस का इंतजार करते रहे। उन्हें अपनी यात्रा शुरू करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण कुछ बसों के चालक परिचालक नहीं आ रहे हैं। हालांकि बसों की संख्या सभी रूटों पर पर्याप्त है। लेकिन अगर कहीं कमी होगी तो व्यवस्थित तरीके से बसें चलाई जाएंगी।