जनपद हापुड़ में गांवों के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू न होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। दो माह पूर्व रोडवेज के अधिकारियों ने पांच ग्रामीण मार्गों का सर्वे कराकर शासन को प्रस्ताव भेजा था। लेकिन अभी तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है।
हापुड़ रोडवेज डिपो से किठौर, मोदीनगर, श्यामपुर, माधापुर, बहादुरगढ़, शैखपुर, भरना, स्याना ग्रामीण मार्गों पर बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी अनेक गांव रोडवेज बस सेवा से वंचित हैं, जिस कारण उन्हें शहर दूर दिखाई पड़ता है। गांवों के लिए बसें न मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
इस गम्भीर समस्या को लेकर रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने अयादनगर, भटैल, छपकौली, चित्तौली, भटियाना, बड़ौदा सिहानी, सपनावत, पारपा, दोयमी, धनौरा, बझीलपुर, खडखड़ी, मतनौरा, मलकपुर आदि गांवों में सर्वे कर यात्रियों की संख्या, मार्गों की स्थिति के पांच रूट तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा था। लेकिन अभी तक बसों का संचालन शुरु नहीं हो सका है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि बसों का जल्द संचालन होगा।