हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी में सोमवार रात सगाई समारोह में अनुमति लेकर चल रही शराब पार्टी में तस्करी की शराब परोसी गई। सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम ने यहां छापा मारा। जहां से दो बोतल हरियाणा की शराब बरामद हुई। इसके बाद आबकारी निरीक्षक ने रिजेंसी के प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रात की कॉकटेल पार्टी की सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गए। जिसमें बार बालाएं डांस करती नजर आ रही हैं।
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी में शहर के एक सराफा कारोबारी के बेटे की सगाई थी। सगाई के बाद रात में कॉकटेल पार्टी हुई, आयोजकों ने इसकी अनुमति ले रखी थी। इसकी आड़ में पार्टी में हरियाणा मार्का शराब परोसी गई। आबकारी विभाग की टीम को मौके से दो बोतल हरियाणा की शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। सुबह मामले में रिजेंसी के प्रबंधक प्रेमपुरा निवासी विपिन कुमार शर्मा के खिलाफ तस्करी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। पार्टी में बार बालाओं के ठुमके लगाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह- ने बताया की रात में हमारी टीम गश्त के दौरान बैंक्वेट हॉल पहुंची थी, जहां जांच करने पर हरियाणा मार्का ब्रांड की दो बोतल सील बंद पाई गईं। जिसका मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। बाकी शराब उत्तर प्रदेश की थी।
एसपी अभिषेक वर्मा- ने बताया की जो भी कार्यक्रम आयोजित हुआ, वह सार्वजनिक स्थान पर नहीं था। यह एक निजी कार्यक्रम था और बंद हॉल में आयोजित किया गया था। शराब पकड़े जाने के मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। बाकी मामलों में पुलिस कार्यवाही नहीं बनती, हालांकि जांच की जा रही है।