जनपद हापुड़ के पिलखुवा में आने वाले समय में बेहतर आपूर्ति देंने के लिए परतापुर बिजलीघर की विद्युत लाइन पर काम होने के कारण बुधवार को दो घंटे आपूर्ति बंद रहेगी। जिससे उपभोक्ताओं को कुछ समय के लिए दिक्कत होगी।
एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मियों से पहले सभी बिजलीघरों में विद्युत लाइन व खराब मशीनों को बदलने के अलावा पेड़ों की कटाई व छंटाई की जा रही है। बुधवार को भी परतापुर बिजलीघर की लाइन की मरम्मत, खराब बॉक्स बदलने एवं पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जाएगा।
इसके लिए बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक मोहल्ला कृष्णगंज, सद्दीकपुरा, हामिद चौक, माता मोहल्ला, गढ़ी, परतापुर, शामली छिजारसी, अतरौली समेत अन्य मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके बाद अन्य बिजलीघरों में भी मरम्मत का कार्य किया जाएगा, लेकिन आने वाले समय में बेहतर आपूर्ति मिलेगी।