हापुड़/दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के कारण रेलवे चार दिन तक दिल्ली के लिए कोई पार्सल बुक नहीं करेगा। रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, सराय रोहिल्ला के लिए पार्सल बुकिंग आठ से दस सितंबर तक के लिए बंद रहेगी।
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की राजधानी सजधज कर तैयार है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 20 देशों के इस समूह का सम्मेलन 8 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में होने वाली जी 20 की बैठक को ऐतिहासिक बताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्ष इस समिट में शामिल होंगे।
दिल्ली में जी-20 सम्मेलन आठ सितंबर से शुरू हो रहा है। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली जाने वाली दर्जनों ट्रेनों का संचालन पहले ही निरस्त कर दिया गया है और दर्जनों ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इस क्रम में ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर भी अस्थाई पाबंदी लगा दी है। हापुड़ रेलवे स्टेशन के पार्सल केंद्र से रोजाना चार से पांच पार्सल बुक होते हैं जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भेजे जाते है। शहर के व्यापारी भी दिल्ली से विभिन्न बाजारों से सामान खरीदकर ट्रेनों में पार्सल के माध्यम से शहर में लाकर व्यापार करते हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में एसएलआर, एजीसी, वीपीएस और पीसीईटी सहित सभी आंतरिक और बाहरी पार्सल आठ से दस सितंबर तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। यात्री कोच में रेलयात्री अपनी निजी सामान ले जा सकेंगे।