ब्रजघाट (हापुड़)। सावन माह में लगातार हो रही बारिश और बिजनौर बैराज से छोड़े जा रहे अतिरिक्त पानी के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गंगा के इस उफान ने खादर क्षेत्र के ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।
गांव कुदैनी की मढैया, नयागांव इनायतपुर, भगवतंपुर, लठीरा, नयाबांस, गड़ावली समेत एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग बाढ़ की आशंका को लेकर सतर्क हो गए हैं। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल किसी बाढ़ के खतरे से इनकार किया है।
प्रशासन सतर्क, जलस्तर पर नजर
एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन बाढ़ जैसी कोई स्थिति फिलहाल नहीं है। उन्होंने कहा,
“बारिश थमने के साथ ही जलस्तर में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। जलस्तर की लगातार निगरानी कराई जा रही है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।”
स्थानीय लोग सतर्क, स्थिति पर नजर
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल सावन में गंगा का जलस्तर बढ़ता है, लेकिन इस बार बहाव कुछ ज्यादा तेज है, जिससे फसलों और मवेशियों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।