सिंभावली (हापुड़): क्षेत्र के दत्तियाना गांव के जंगल में मंगलवार की शाम तेंदुआ देखे जाने का दावा किया गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से सामने आई है, जिसमें एक युवक जंगल में तेंदुआ दिखाई देने की बात कह रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ गन्ने के खेतों में छिप गया। गांव के रहने वाले पवन हूण (भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष) ने बताया कि वह राहुल और अन्य ग्रामीणों के साथ खेतों पर गए थे। लौटते समय उन्होंने खेत के पास तेंदुआ देखा, जिसका वीडियो भी उन्होंने बना लिया।
पवन का कहना है कि तेंदुआ को देखकर शोर मचाया गया, जिससे वह गन्ने के खेतों में जाकर छिप गया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इससे पहले भी नवादा, बुकलाना, धनपुरा जैसे गांवों के जंगल और रास्तों पर तेंदुआ दिखाई दे चुका है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
वन रेंजर करन सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में अब तक कोई सूचना नहीं मिली थी, लेकिन अब वन विभाग की टीम भेजकर जंगल में कांबिंग कराई जाएगी और मामले की जांच की जाएगी।