हापुड़ में सुख सौभाग्य के साथ अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाले दिवाली महापर्व पर इस बार महासंयोग बन रहा है। इस बार ग्रह नक्षत्रों व तिथि का दो दिन का संयोग होने से पंच दीपोत्सव इस बार छह दिन का होगा।
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के विद्वानों की सोमवार को राजेंद्र नगर स्थित प्रधान कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। महासभा के अध्यक्ष केसी पांडेय ने कहा कि धर्मशास्त्रों के अनुसार स्वाति नक्षत्र में सायं व निशीथकालीन युक्त कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि को 12 नवंबर को दिवाली पर्व मनाया जाएगा। अमावस्या दोपहर 2.44 बजे से 2.56 बजे तक रहेगी। स्नान दान की अमावस्या 13 नवंबर को रहेगी।
छह दिन का होगा पंच महोत्सव :
इस बार 10 को धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत होगी, जिसका समापन 15 को भाईदूज से होगा। पांच दिनों तक चलने वाले ये महापर्व इस बार 6 दिन का रहेगा। इस बार दीपावली पर सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है। सौभाग्य योग में की गई पूजा-अर्चना से सुख-समृद्धि, वैभव व ऐश्वर्य में वृद्धि होगी।