हापुड़ में तेज हवाओं से पुरानी चोटों का दर्द उबर रहा है, जन आरोग्य मेलों में हड्डी संबंधी समस्याएं लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इसके साथ ही वायरल, आंखों में एलर्जी, डायरिया की समस्या के भी मरीज आए।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जिले की समस्त पीएचसी पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें तीन हजार से अधिक मरीज आए। इन दिनों तेज हवाएं चल रही हैं, जिस कारण पुरानी चोट उबरने, हड्डियों का दर्द और मांसपेशियों का दर्द लेकर मरीज आ रहे हैं।
हवा चलने के कारण मासपेशियों में सिकुड़, उनमें खिंचाव और अकड़न का एहसास होता है। पुरानी चोटों के साथ जोड़ों में भी दर्द बढ़ जाता है। तेज हवा से लोगों को ज़्यादा परेशानी होती है
उन्होंने बताया कि आरोग्य मेलों में आने वाले इन मरीजों को दवाओं के साथ साथ सिकाई और हवा के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी गई है। कुछ मरीजों को एक्सरे और विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाने की सलाह दी गई है, जिसके लिए उन्हें जिला अस्पताल या हापुड़ सीएचसी जाना होगा। उन्होंने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या भी काफी रही। इनमें 30 फीसदी से अधिक बच्चे रहे।