हापुड़ के मौसम में बदलाव और शरीर में पानी की कमी से बुखार के साथ मांसपेशियों में दर्द परेशान कर रहा है। इसके अलावा पुरानी चोटों में भी दर्द उबरने से लोग परेशान हैं। इससे मरीजों की संख्या बढ़ भी गई है। ऐसे मरीज अस्पतालों की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। 40 साल से अधिक उम्र वालों को यह बीमारी अधिक परेशान कर रही है।
जिले के सरकारी अस्पतालों में अस्थि रोग विशेषज्ञ नहीं है, जबकि हड्डी संबंधी रोगियों की संख्या काफी अधिक है। इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है, पूरब की हवाएं चलने से मांसपेशियों में दर्द होने लगा है। चिकित्सकों की माने तो बदलते मौसम में जिन लोगों को पहले चोट लगी थी, अब उनमें पुराना दर्द भी उभर रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी ऐसे मरीजों की भरमार हैं।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि शरीर में पानी की कमी के कारण मरीजों में मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन और जकड़न जैसी समस्या सामने आ रही है। प्रतिदिन ऐसे 40 से अधिक मरीज आ रहे हैं। बहुत से मरीज शरीर की मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन और जकडन, तनाव और चिड़चिड़ापन से ग्रसित हैं। उनकी जांच में शरीर में पानी की कमी पाई जा रही है। खासतौर पर यह समस्या फील्ड वर्क करने वालों के साथ अधिक आ रही है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।