जनपद हापुड़ में जिले के चारों राजकीय बीज भंडारों को धान का बीज आवंटित कर दिया गया है। किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर धान का बीज मिलेगा, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही किसानों को बीज मिलेगा।
उपकृषि निदेशक डॉ. वीबी द्विवेदी ने बताया कि राजकीय बीज भंडारों को धान की पूसा बासमती 1509 और पूसा बासमती 1718 प्रजाति का बीज मिला है।
एडीओ कृषि सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पूसा बासमती 1718 एक बोनी प्रजाति है, जो पूसा बासमती 1121 का अनुवांशिक रूप है। इसकी कम लंबाई होने के कारण यह तेज बारिश व हवा में कम प्रभावित होती है, 144 दिन में पक कर तैयार हो जाती है, प्रति एकड़ इसकी उपज 17 से 18 क्विंटल तक है, यह एक रोग रोधी प्रजाति है, इसमें रोगों से मुकाबला करने के अतिरिक्त जीन हैं।
जिले के चारों राजकीय बीज भंडारों को धान का बीज आवंटित कर दिया गया है। किसान राजकीय बीज भंडारों पर जाकर बीज ले सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही किसानों को बीज मिलेगा, किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर धान का बीज मिलेगा। अनुदान का पैसा डीबीटी के जरिए सीधे खातों में पहुंचेगा।