जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में धान की आवक से पहले एडीएम और मंडी समिति सचिव ने धान की खरीद के लिए उचित स्थान की तलाश शुरु कर दी है। ताकि धान की खरीद फरोख्त के दौरान मेरठ और पुरानी दिल्ली रोड पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके और व्यापारियों को पर्याप्त स्थान दिया जा सके।
नेशनल हाईवे-09 पर धान की खरीद फरोख्त के लिए किसानों और व्यापारियों को नई मंडी की सौगत जल्द मिलने वाली है। उपकृषि मंडी का क्षेत्रफल कम होने से खरीद सड़क किनारे होती है। आज भी अनाज मंडी का कार्य पुरानी दिल्ली रोड, मेरठ रोड, स्याना रोड पर ही किया जाता है। लोगों को मंडी के कारण जाम की मुसीबतों से गुजरना पड़ता है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि गढ़ में नेशनल हाईवे-9 पर उपकृषि मंडी तो है लेकिन, पर्याप्त स्थान नहीं होने के चलते धान की खरीद फरोख्त व्यापारी सड़कों के किनारे करते हैं। जिससे मंडी के राजस्व को भी भारी नुकसान होता है। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों और किसानों के लिए धान की नई मंडी बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है।
जिसको लेकर शुक्रवार को एडीएम संदीप कुमार और मंडी सचिव निलिमा गौतम ने गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा के पास मंडी के लिए सौ बीघा भूमि देखी। एसडीएम ने बताया कि मंडी के लिए भूमि खरीदने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि बदरखा रेलवे ओवरब्रिज के पास हाईवे किनारे जगह देखी गई है, उच्चाधिकारियों से वार्ता कर प्रस्ताव बनाकर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा, उम्मीद है गढ़ को नई धान मंडी की सौगात मिलेगी।