जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे 9 पर स्थित उपकृषि मंडी में पर्याप्त स्थान न होने के कारण आढ़तियों को अपने धान का कारोबार सड़कों पर करना पड़ रहा है। धान आढ़तियों ने रेलवे रोड पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है।
राजकुमार गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य कुसुम त्यागी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि रेलवे रोड पर दो डिग्री कॉलेज और दो पब्लिक स्कूल हैं। धान आढ़तियों के अतिक्रमण करने से व धान से निकलने वाली धूल से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं एसडीएम और सीओ आवास भी इसी मार्ग पर हैं, तब भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
रेलवे स्टेशन, डिग्री कॉलेज और स्कूल को जाने वाले छात्रों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर धान से भरे भारी वाहन खड़े रहते हैं, वहां से स्कूल बसों को आने जाने में दिक्कत होती है। धूल के कारण छात्राओं की ड्रेस भी गंदी हो जाती है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन को जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुसुम त्यागी ने कहा कि रेलवे रोड पर मिट्टी हटवाई जाए और रोजाना पानी के टैंकर से छिड़काव कराना चाहिए। वहीं भारी वाहनों को सड़क पर न खड़ा होने दें। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि पुलिस पिकेट तैनात करने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।