जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना लदे वाहन हादसों को दावत दे रहे है। सिंभावली चीनी मिल का पेराई सत्र चालू होने के साथ ही सड़कों पर गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों का आवागमन चालू हो गया है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। लेकिन एआरटीओ समेत स्थानीय पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रही।
गढ़, बहादुरगढ़, सिंभावली क्षेत्र के गांवों में सिंभावली चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र स्थापित हैं, जहां किसान अपना गन्ना डालते हैं। क्रय केंद्रों से चीनी मिल तक गन्ना ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों के माध्यम से पहुंचाया जाता है। लेकिन ठेक्केदार ट्रैक्टर-ट्रॉला और ट्रकों में बेतरतीब ढंग से ओवरलोड गन्ना भरकर सड़कों पर दौड़ाते हैं। जिससे हर समय संपर्क मार्गों और नेशनल हाईवे पर हादसा होने का खतरा बना रहता है। गौरतलब कि वर्तमान में यातायात माह चल रहा है, लेकिन एआरटीओ समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन को गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक नहीं दिखाई दे रहे हैं।
एआरटीओ’ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गढ़ क्षेत्र में भी जल्द गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों को लेकर चेकिंग कर कार्यवाही की जाएगी।