रूट डायवर्ट के बाद भी गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक बेखौफ दौड़ते आए नजर
जनपद हापुड के गढ़मुक्तेश्वर मे नेशनल हाईवे समेत अन्य संपर्क मार्गों पर गन्ने से भरे ट्रकों को नहीं रोका गया।
जबकि डीएम और एसपी ने कांवड़ यात्रा को लेकर सभी भारी वाहनों के डायवर्जन के आदेश दिए हैं, रूट डायवर्ट होने के बाद भी गन्ने से लदे ट्रक नजर आये।
महाशिवरात्रि को लेकर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। लेकिन गन्ना लादकर ले जाने वाले ट्रकों पर लगाम नहीं लग पाई।
ब्रजघाट की तरफ से सिंभावली, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली की तरफ को जो शिवभक्त कांवड़ लेकर जा रहे हैं, उनके लिए गन्ने से लदे ट्रक हादसे का सबक बने हुए हैं।
शुक्रवार की शाम तक कांवड़ियों के बीच मे से होकर गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक बेखौफ दौड़ते नजर आए। जिससे कांवड़ियों परेशानियों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह खड़ी पुलिस पिकेट भी इस तरह के वाहनों पर कोई लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पाई।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि भारी वाहनों का पूरी तरह से रूट डायवर्जन है, इस संबंध में यातायात पुलिस टीम से जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।