जनपद हापुड़ में अमृत योजना फेस-2 के अंतर्गत मोहल्ला रफीनगर और रामगढ़ी में अधर में लटकी पाइप पेयजल योजना दोबारा से परवान चढ़ने जा रही है। ओवरहेड वाटर टैंक व दो नलकूप के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही 12 करोड़ रुपए की लागत से ओवरहेड वॉटर टैंक व नलकूप का निर्माण कराया जाएगा। जिससे 24 घंटे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। जिसके बाद पेयजल की किल्लत दूर होगी।
योजना पर 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे और छह माह में काम पूरा करना होगा। हर घर जल योजना के तहत 24 घंटे घर-घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए जल निगम द्वारा रफीकनगर और रामगढ़ी में वाटर ओवरहेड टैंक की योजना बनाई गई। इसके लिए करीब चार माह पूर्व शासन को भेजे गए प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई थी। करीब तीन माह पूर्व कार्य के लिए टेंडर प्रकिया शुरू हुई थी, लेकिन प्रक्रिया पूर्ण न होने के कारण योजना अधर में ही लटक गई थी। विभाग द्वारा अब दोबारा से कार्य कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है।
योजना के तहत वाटर ओवर हैड टैंक और नलकूप के साथ ही रामगढ़ी व रफीकनगर में पाइप लाइन भी डाली जाएगी। ओवरहैड टैंक बनने के बाद घरों तक पहुंचने वाले पानी के प्रेशर में सुधार होगा और पानी के लिए इंतजार करना भी खत्म हो जाएगा। घरों को कनेक्शन दिए जाएंगे और स्मार्ट मीटर लगेंगे। परियोजना की निगरानी स्काडा प्रणाली के माध्यम से की जाएगी। कर्मचारी 24 घंटे सातों दिन जलापूर्ति के पूरे नेटवर्क पर नजर रखेंगे।