जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहर वासियों के पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए जल निगम द्वारा दो ओवरहेड टैंक व पांच नलकूप लगाए जा रहे हैं। वहीं 84 किमी की पेयजल पाइप लाइन भी डाली जाएगी। इस पर 31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिससे लोगो को पेयजल की किल्लत नहीं होंगी।
अवर अभियंता हरित कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सिटी वाटर एक्शन प्लान के अंतर्गत करीब 31 करोड़ की लागत से पबला रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज और बजरंगपुरी मोहल्ले में दो ओवर हेड टैंक के अलावा पांच नलकूप, 84 किलोमीटर पाइल लाइन और 14700 पानी के कनेक्शन देने की योजना बनाई है। दोनों ओवर हेड टैंक 17 हजार किलोलीटर के बनेंगे।
बृहस्पतिवार को जल निगम की टीम ने ओवरहेड टैंक के लिए बजरंगपुरी और जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने मिट्टी की जांच कराई। शासन स्तर से इसकी टेंडर प्रक्रिया शुक्रवार को पूर्ण हो जाएगी।