जनपद हापुड़ के हाईवे 09 पर बुधवार रात हुए गोलीकांड की साजिश में शामिल रहे टीपीनगर चौकी प्रभारी नितिन वर्मा और सिपाही सुरेंद्र को एसपी ने निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले दीपचंद के विरोधी को फंसाने के लिए साजिश रची गई थी। गोली लगने से घायल दीपचंद और शूटर समेत तीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को साजिश से पर्दाफाश कर खुलासा किया।
नगर कोतवाली क्षेत्र में निजामपुर के पास बाईपास पर बुधवार रात गोली चली थी। असम डिब्रूगढ़ निवासी दीपचंद आगरवाला के बाएं हाथ में गोली लगी थी। दीपचंद ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह कार से गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में होटल ग्रीन चिली के पास लघुशंका के लिए उसने कार रोकी थी। जैसे ही कार से नीचे उतरा बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
दीपचंद ने बताया था कि उसका देहरादून के सत्यम वैद्य और उनकी मां कुमुद वैद्य के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। मां-बेटे ने ही जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर गोली चलवाई है। दीपचंद ने सत्यम और कुमुद को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो घटना कुछ संदिग्ध प्रतीत हुई। इस मामले की जांच में पुलिस को संदिग्ध बिंदु सामने आए। इसके बाद घायल दीपचंद आगरवाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस पूरे घटनाक्रम में खाकी के रोल का पता चला। जिसके बाद पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
पूछताछ में दीपचंद ने स्वीकार किया कि ग्राम श्यामनगर स्थित एक फार्म हाउस पर सत्यम वैद्य और कुमुद वैद्य को फंसाने के लिए उसने गोलीकांड की साजिश तैयार की। साजिश में दीपचंद का रिश्तेदार धंजीत कोलीटा भी शामिल था। गोली मरवाने के लिए बिजनौर के शूटर आसिफ से डेढ़ लाख रुपये में सौदा किया। एसपी ज्ञानंजय ने बताया कि साजिश में टीपी नगर चौकी प्रभारी नितिन वर्मा और सिपाही सुरेंद्र ने भी मिलीभगत कर ली। बुधवार रात को शूटर को बुलवाकर घटना को अंजाम दे दिया गया।
पुलिस ने दीपचंद आगरवाला, असम के बोरपेटा निवासी धंजीत कोलीटा और गांव महमूदपुर राजौरी जिला बिजनौर निवासी शूटर आसिफ उर्फ आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने चौकी प्रभारी नितिन वर्मा और सिपाही सुरेंद्र को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह- ने बताया की मामले में टीपी नगर चौकी प्रभारी नितिन वर्मा और सिपाही सुरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। घटना से जुड़े बिंदुओं को देखते हुए कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।