जनपद हापुड़ में बारिश के मौसम में लोग वायरल बुखार, टाइफाइड और पेट के दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। गंदगी और अशुद्ध जल इन बीमारियों की खास वजह है। सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में 2876 मरीज पहुंचे। जिसमे 30 फीसदी को बुखार हैं। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी के चैंबर तक मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं।
जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल बताते है कि इन दिनों वायरल बुखार के मरीज सबसे अधिक हैं, टाइफाइड की पुष्टि भी हो रही है। इन दिनों बारिश के कारण वायरल बुखार और टायफाइड लोगों को घेर रहा है। इन दिनों ज्यादातर लोगों में तेज बुखार की समस्या देखी जा रही है।
ये बुखार वायरल की तरह फेल रहा है। शरीर में दर्द के साथ सुस्ती भी भरी रहती है। दवा खाने पर बुखार उतर जाता है, और फिर से चढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि बारिश होने के चलते मच्छर जनित रोग डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और फाइलेरिया का खतरा मंडराने लगा है। साफ-सफाई बेहतर नहीं होने और जलभराव के चलते रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। सोमवार को बुखार के सैकड़ों मरीज ओपीडी में पहुंचे।
हापुड़ सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है। चिकित्सकों को मरीजों को बेहतर उपचार देने के संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। मरीजों को यदि किसी तरह की परेशानी होती है, इस पर अधीक्षकों का जवाब तलब किया जाएगा।