जनपद हापुड़ में तीनों डिवीजन में शामिल करीब 2.90 लाख उपभोक्ताओं को 16 से 31 दिसंबर के बीच OTS (ओटीएस) में पंजीकरण करने पर सरचार्ज में शत प्रतिशत माफी नहीं मिलेगी। बल्कि छूट में 20 से 80 फीसदी कटौती होगी। किश्त बंधवाने पर छूट और कम हो जाएगी।
जिले में आठ नवंबर से ओटीएस योजन शुरू हुई थी, इसमें सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट का दावा किया गया था। मार्च 2023 तक के बिलों पर छूट का प्रावधान था, लेकिन OTS (ओटीएस) को उपभोक्ताओं के लिए तीन श्रेणियों में बांटा गया। प्रथम पंजीकरण आठ से 30 नवंबर, दूसरे चरण में पंजीकरण एक से 15 दिसंबर तक और तीसरे चरण के पंजीकरण 16 से 31 दिसंबर तक रखे गए हैं।
शनिवार से पंजीकरण करने पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज में मिलने वाली छूट 80 फीसदी तक कम हो जाएगी। एक और दो किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली माफी में भी 20 से 40 फीसदी कटौती होगी। किश्त बंधवाने पर छूट और कम हो जाएगी। तीन किलोवाट से अधिक के व्यवसायिक उपभोक्ताओं को किश्त बंधवाने पर महज 30 फीसदी छूट मिलेगी।
अधीक्षण अभियंतायूके सिंह ने बताया कि योजना आठ नवंबर से ही जिले में लागू है, सरचार्ज में मिलने वाली छूट का योजना में इस बार यही प्रावधान था।